जिला अस्पताल के मंगलम प्रकल्प पर की सेवा
शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया निष्ठ राजेश पुरी गोस्वामी आज जिला अस्पताल पहुंचे। यहां मंगलम संस्था के प्रकल्प पर उन्होंने भोजन, नाश्ते का वितरण किया। जिला अस्पताल में विगत 1 माह से चल रहे मंगलम सेवा काउंटर पर आज समाजसेवी राजेश पूरी गोस्वामी द्वारा मंगलम के वॉलिंटियर रानू रघुवंशी के साथ कोविड मरीज के अटेंडरों को भोजन एवं चाय का वितरण किया। राजेश पुरी गोस्वामी ने कहा कि वे कई दिनों से मंगलम द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य को देखकर अपने ह्रदय में मंगलम के प्रति सम्मान अनुभव कर रहे थे और चाहते थे कि वे भी सेवा प्रकल्प से जुड़कर कुछ सेवा करें। जिसकी प्रेरणा उन्हें महाराज श्रीमंत से मिलती है। यही कारण है कि कोरोना पॉजिटिव होकर स्वस्थ होने के बाद मां राजेश्वरी की कृपा से राजेश ने मंगलम के माध्यम से सेवा की। उन्होंने मंगलम के सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया। और कहा की उन्होंने इस विषम परिस्थिति में अपने समाज सेवा के भाव को निरंतर जारी रखा। खास तौर से रानू रघुवंशी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी हिम्मत की सराहना करता हूं कि ऐसी विकट और जानलेवा परिस्थितियों में भी रानू अपने समाज सेवा के व्रत पर कायम रहा। सेनिटाइज करने से लेकर लोगों की सेवा में जुट गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें