शिवपुरी। गणेशखेड़ा गांव की एक महिला जो जिला चिकित्सालय में एनीमिया बीमारी से ग्रस्त होकर भर्ती थीं, उन्हें अचानक ही रक्त की आवश्यकता पड़ी और इसकी सूचना हमारे जॉइन स्वदेशी के शिवपुरी जिला सह संपर्क प्रमुख कृष्णकांत भार्गव (केके) को प्राप्त हुई तो उन्होंने अविलम्ब उन्हें रक्त दान कर नया जीवन प्रदान किया। इस पुण्य कार्य के लिए भाई कृष्णकांत भार्गव को ह्रदय से साधुवाद।

इस पावन कार्य के लिए कृष्णकांत जी को हृदय से आभार एवं बहुत-बहुत साधुवाद
जवाब देंहटाएं