मुम्बई। गुजरात, महाराष्ट्र में तबाही मचाता हुआ ताऊ ते तूफान सौराष्ट्र की तरफ बढ़ रहा है यहां तटीय इलाकों से टकराने के बाद इसके कमजोर पड़ने का अनुमान है। बाद में यह राजस्थान से होता हुआ आज दोपहर तक हिमालय की तरफ जा सकता है। राजस्थान के डूंगरपुर, बांसबाड़ा, पाली, जालौर, राजसमंद आदि में भारी बारिश के अलर्ट के साथ एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई हैं। इसके अलावा जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, दौसा, अलवर, कोटा, बूंदी में भी अलर्ट किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें