शिवपुरी। किसानों का प्याज बिकना चाहिए। यह जरूरी भी लेकिन कृषि उपज मंडी प्रबंधन की घोर लापरवाही के चलते नगर से 10 किमी दूर जमकर संक्रमण फैलाने की तैयारी है। पिपरसमा मंडी में आये किसान भीड़ की सूरत में खड़े नजर आ रहे हैं। मास्क नहीं है। दूरी दम तोड़ रही है। सैकड़ों ट्रॉली प्याज बिकने आई है। अगर यहां संक्रमण फैला फिर ग्राम तक जा पहुंचा तो परेशानी होगी।
मंडी सचिब नहीं उठाते फोन

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें