पचावली। (देवेंद्र भार्गव की रिपोर्ट) कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक लोडिंग वाहन चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने चालान काटने के बाद मारपीट कर दी। ईसागढ़ से माल खाली कर अनंदपुर निबासी रतीराम राठौर के साथ रास्ते में खतोरा पर पुलिस ने रोक लिया था। बता दें कि सड़क पर कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने के निर्देश कलक्टर अक्षय सिंह ने दिये हैं। उंक्त घटना में बात मारपीट तक कैसे पहुंची पता नहीं लग सका साथ ही मारपीट करने वालो के नाम भी रतीराम को पता नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें