बीआरसीसी कार्यालय बदरवास में शिक्षक और परिजनों ने कराया कोरोना वैक्सीनेशन
बदरवास। कोरोना महामारी से बचाव हेतु बदरवास विकासखंड के शिक्षकों और उनके परिजनों के वैक्सीनेशन हेतु कैम्प का आयोजन बीआरसीसी कार्यालय में शनिवार को किया गया जिसमें लगभग दो सैकड़ा लोगों को वैक्सीन लगाई गईं।
जिलाधीश,डीपीसी शिवांगी अग्रवाल, डीईओ दीपक पांडे,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर के मार्गदर्शन में यह कैम्प आयोजित किया गया।
वर्तमान में कोरोना महामारी से बचाव हेतु सभी लोग प्रयासरत हैं और जल्दी से जल्दी टीकाकरण कराकर कोरोना प्रूफ होना चाहते हैं इसके लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक खाली नहीं मिल रहे हैं। शिक्षकों को वैक्सीनेशन कराने हेतु शासन द्वारा विशेष सुविधा के तहत ऑफलाइन ऑनस्पॉट वैक्सीनेशन कराया जा रहा है।फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कोरोनाकाल में विभिन्न डयूटी कर रहे एवं अन्य शिक्षकों और 18 वर्ष से अधिक उम्र के उनके परिजनों का वैक्सीनेशन बीआरसीसी कार्यालय बदरवास में बीआरसीसी राजेश कम्ठान की देखरेख में हुआ जिसमें परिजनों सहित शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर टीकाकरण कराया। बीआरसीसी कार्यालय में आयोजित इस वैक्सीनेशन कैम्प के शुभारम्भ अवसर पर बीआरसीसी राजेश कम्ठान, बीएमओ डॉ.एचवी शर्मा, बीएसी गुरुप्रसाद शर्मा, प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविन्द अवस्थी, बीएसी गोपाल जाटव, सीएसी कुलदीप ग्वाल, सेवकराम चंदेल, आनंद दुबे, मुकेश शर्मा, लक्ष्मणसिंह यादव,राधे लाल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं बड़ी संख्या में शिक्षक और उनके परिजन उपस्थित रहे। वैक्सीनेशन में जनशिक्षा केन्द्र वाइज शिक्षक और परिजनों को बुलाया गया था वैक्सीनेशन हेतु बीआरसीसी द्वारा वेक्सीन स्थल पर बैठने एवं छाया हेतु टेंट, रेस्टरूम आदि के सम्पूर्ण व्यबस्थाएं की गईं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें