शिवपुरी। जिले को कोरोना मुक्त करने में मंत्री से लेकर कलक्टर, समाजसेवी, जनता, अधिकारियों सभी का योगदान रहा लेकिन तल्ख पत्रकार अशोक अग्रवाल के सोसल प्लेटफॉर्म पर बाउंसर भी बड़े पॉवरफुल रहे। कमर को लेकर चुटइयां वाली गेंद अशोक ने समय समय पर डालीं। जिससे कम सेम्पलिंग की पोल खुली। समय समय पर स्वास्थ्य विभाग के एक आलाधिकारी की कारगुजारी अशोक के निशाने पर रही जिससे जिमेदार सतर्क रहे ओर जिले को अपेक्षित परिणाम मिल सके। अब अशोक ने जिले के भरस्टाचारी अधिकारियों को भी निशाने पर लेने का मन बना लिया है। फिलहाल जिले में कोरोना हराने में हिस्सेदार अशोक जी आपको भी बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें