शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने जिले के लोगों की सेहत से जुड़ा एक ओर बड़ा कदम समय रहते उठा दिया। ब्लेक फंगस की दहशत के बीच उन्होने इस बीमारी में कारगर गोलियां जिला अस्पताल को दान कर दी हैं। जहां एक और ब्लैक फंगस की दवाई की बेहद किल्लत है वही जिले में इसके आगामी खतरे को भांपते हुए जिले की कोविड प्रभारी मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने हैदराबाद में स्थित कंपनी मालिको से बात कर 300 टेबलेट्स राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेन्ट के द्वारा खरीदकर शिवपुरी जिला अस्पताल को निःशुल्क भेंट की है।
बाजार में लगभग 600 कीमत( एक टेबलेट की )पोसावन-100 एमजी ब्लैक फंगस के इलाज में डॉक्टर्स के सलाह पर उपयोगी साबित हो रही है व ग्वालियर संभाग ही नही पूरे प्रदेश में इसकी भयंकर किल्लत है ऐसे में राजमाता ट्रस्ट द्वारा दी गई दवाई शिवपुरी के मरीजो के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगी।
ग्वालियर भोपाल में भर्ती शिबपुरी के ब्लैक फगस ग्रसित मरीजो को भी राजमाता ट्रस्ट द्वारा श्रीमंत यशोधराराजे जी के निर्देश पर इलाज और इंजेक्शन की उपलब्धता की हरसंभव मदद की जा रही है।।
इस प्रकार की दूरदर्शी सोच भयंकर महामारी को जिले में कम करने में कारगर सिद्ध होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें