Responsive Ad Slot

Latest

latest

हेल्पिंग हैंड्स ऑफ़ शिवपुरी ने तैयार किया एप

शनिवार, 29 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
हेल्पिंग हैंड्स ऑफ़ शिवपुरी ने जारी किया शिवपुरी वासियों कि सहायता के लिए ऐप
हमारी फाउंडेशन के बारे में 
यह फाउंडेशन हम लोगों ने 23 अप्रैल 2021 के दिन एक टेलीग्राम ग्रुप बनाकर इसकी शुरुआत की थी उस समय शिवपुरी में कोरोना पीक आना बाकी था , उन परिस्थितियों में जहां लोगों को एक एक बेड के लिए तरसना पड़ रहा था तब हम लोगों ने निरंतर लोगों को मदद पहुंचाई हम लोग हर अस्पताल में फोन करके बेड के लिए पूछते थे और कैसे भी करके हम मदद पहुंचाने का प्रयास करते थे , हमने 6 लोगों से उस टेलीग्राम ग्रुप की शुरुआत की थीं और आज हमारे ग्रुप में 1200 से अधिक शिवपुरी के लोग जुड़े हुए हैं , हमने हमारी फाउंडेशन के तहत 85 से अधिक मदद के मामलों में सहायता पहुंचाई है , धीरे धीरे हम शिवपुरी के बाहर भी मदद देने लगे थे , और अबतक हम लोगों ने शिवपुरी के अलावा खानियधाना, पिछोर, पोहरी,  बैराड़ और इनके अलावा ग्वालियर, झांसी, आगरा, इंदौर , भोपाल और यहां तक की दिल्ली में भी हमने किसी मामले में मदद पहुंचाई है 
किसकी है ये फाउंडेशन और क्या मदद की
हम 6 लोगों ने इस फाउंडेशन की शुरुआत की थी , लेकिन हम में से कोई भी अपना नाम उजागर नहीं करना चाहता है, हम सिर्फ मदद पहुंचाना चाहते हैं , हमने किसी के लिए अस्पतालों में खाली बेड की व्यवस्था करवाई तो किसी के लिए आक्सीजन सिलेंडर की तो किसी के लिए remdesivir इंजेक्शन की .
ऐप के बारे में
हमारी फाउंडेशन की टीम को लगा की बहुत से लोगों के पास रिसोर्सेस की जानकारी तक नहीं है , और बहुत से हैं जिन लोगों के पास जानकारियां तो है लेकिन एक जगह संग्रहित नहीं है तो इस चीज़ को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने शिवपुरी वासियों के लिए ऐप बनाया है।
क्या है ऐप में 
इस ऐप में आपको शहर के सभी अस्पतालों को सीधा कॉल करने का फीचर मिलेगा, इस ऐप में आपको corona की पूरी अपडेट मिला करेगी की आज कितने लोग ठीक हुए, पॉजिटिव हुऐ , इस ऐप में आपको यह भी जानकारी मिलने करेगी की कब कहां वैक्सीन लगना है , इस ऐप का प्रयोग करके आप शहर के कई बड़े डॉक्टर से बात कर सकते हैं , और इस ऐप का प्रयोग करके आप अपने घर पर lockdown में अपने राशन को किसी भी दुकान से संपर्क कर सकते हैं, सभी दुकानों को संपर्क करने का इसमें फीचर दिया है, 
आप इस ऐप का प्रयोग करके मेडिकल की दुकानों से भी संपर्क कर सकते हैं 
कैसे कर सकते हैं डाउनलोड 
इस ऐप को आप मात्र इस ऐप की लिंक से ही खोल सकते हैं और इसके अलावा इस QR code ko स्कैन करके भी डाउनलोड कर सकते हैं 
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में भी इसकी लिंक मिल जायेगा वहां से आप प्राप्त कर सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129