जिला कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
शिवपुरी। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित श्री प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में भारत के राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन देकर मांग की है कि प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें व भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन दिलवाई जाये। कार्यालय प्रभारी महामंत्री राजेश बिहारी पाठक एवं चंद्र कांत शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में कांग्रेस जनों ने कहा है कि कोविड-19 ने लगभग हर भारतीय परिवार को अप्रत्याशित तबाही एवं असीम पीड़ा दी है दुख की बात है कि मोदी सरकार ने कोरोनावायरस से लड़ने की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है और लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है सच्चाई यह है कि केंद्र की भाजपा सरकार कोविड-19 के आपराधिक कुप्रबंधन की दोषी है एक अन्य ज्ञापन में रवि फसल 2021-22 में शासकीय खरीद केंद्रों पर चना फसल की खरीद तिथि 20 जून तक बढ़ाई जाए ज्ञापन प्रस्तुत करते समय निम्न नेता गण उपस्थित थे, बासित अली राजेश बिहारी पाठक मोहित अग्रवाल भरत सिंह रावत अजीत भदोरिया आजाद खान चंद्रकांत शर्मा साहब सिंह कुशवाह संजय चतुर्वेदी रघुराज सिंह रावत नलिन पंडित अनिल शर्मा डॉक्टर सुरेश गुप्ता हरीश खटीक इंदु जैन शिवानी राठौर राजकुमारी संजय शर्मा राजकुमार बंसल सरवन लाल धाकड़ हफीजुर्रहमान अशोक बेड़ियां वडियो सलीम खान शिव सिंह गुर्जर सत्यम नायक राजीव गुप्ता करन सिंह बाथम दौलतराम कुशवाह मोहन कोली विजय बाथम गोलू सिकरवार ब्टिंकल रजक रितेश जैन रईस खान आदि मौजूद थे। ज्ञापन के दौरान भीड़ कोरोना को पुकारती नजर आई।

एक करोड़ बैक्सीन रोज
जवाब देंहटाएंअशिक्षित बर्ग लगवाने में रुचि नही ले रहा है यदि एक ख़रीद रोज उप्लवद हो जावेगी तो क्या लगवाने बाले उप्लवद कराने की जवाब दारी क्या कांग्रेस लेगी