शिवपुरी। टूरिज्म डवलपर शिवपुरी शहर के पर्यटन के विकास एवं जरूरतमंदों को कोरोना काल में रक्त एवं प्लाज्मा की आवश्यकताओं को पूरा करता रहा है। अब अगली कड़ी में समाज सेवी संस्था पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी एवं विषाक्त होती हवा को बचाने के लिए एक अभिनव पहल करने जा रही है। इस समूह द्वारा शिवपुरी शहर के चारों ओर 100 पीपल के वृक्षों का रोपण करके शहर के लिए एक ऑक्सीजन घेरा तैयार किया जा रहा है।
यह कार्य दो चरणों में किया जाएगा।
पहला चरण
* सर्वप्रथम स्थानों को चिन्हित करना
* चिन्हित किए गए स्थान के पास प्रत्येक वृक्ष के संदर्भ में एक व्यक्ति को प्रेरित करके उसका पालक बनाना
* पेड़ों की उपलब्धता के विषय में दो प्रकार से हम कार्य कर सकते हैं कई बार आप को ध्यान में आता है कि यह पीपल का पेड़ घर के पास लग गया अब अब इसे कहां स्थानांतरित करें ऐसे कई लोग मिल जाएंगे जिनके पास 4 से 5 फुट की ऊंचाई के पीपल, वट के पेड़ लगे होंगे साथ ही हम लोगों से इस विषय में अपील करेंगे इसके बाद भी यदि नहीं प्राप्त होता है तो नर्सरी इसका विकल्प है ही
* वर्षा कॉल आते ही 15 जून के बाद हम दो 2 दिन के अंतराल में पांच पेड़ों का रोपण करेंगे इस हिसाब से हम 40 दिनों में 100 पेड़ों को रोपड़ बड़ी आसानी से कर पाएंगे
* सबसे महत्वपूर्ण कार्य बांस का ट्री गार्ड है जिसके विषय में हमें जानकारी अर्जित करनी है मैंने कई स्थानों पर बांस के ट्री गार्ड देखे हैं यदि आपने देखे हो तो आप भी अवगत कराएं अगर नहीं मिलते हैं तो हम अन्य विकल्पों की ओर ध्यान देंगे
दूसरा चरण
* वर्षा काल में सतत देखरेख से पौधा जड़ पकड़ लेगा परंतु जैसे ही ग्रीष्म काल आएगा हमारी टीम पुनः सक्रिय हो जाएगी तथा एक निर्धारित एजेंडे के साथ पेड़ों को पानी दिया जाएगा तथा खाद प्रदान की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें