शिवपुरी। पुलक जन चेतना मंच शाखा शिवपुरी के द्रारा श्री 1008 चंद्रप्रभु जिनालय निचला बाजार शिवपुरी पर योग दिवस योग के अवसर पर योग गुरु श्री राजेश गोयल एवं मनोज सोनी के मार्गदर्शन में जैन समाज के लोगों के द्वारा योग दिवस मनाया। इस अवसर पर श्री सूरज जैन पवन जैन पारस जैन मंच के अध्यक्ष राकेश रिषभ मनोज एवं जैन समाज के लोगों उपस्थित थे। श्री मनोज सोनी के मार्ग दर्शन में प्रतिदिन जैन मंदिर पर 8:30 बजे से 9:00 तक योग कराये जाने हेतु सभी की सहमति हुईं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें