शिवपुरी के कोरोना योद्धाओ को दिल से सलाम
शिवपुरी। कोरोना योद्धाओं को दिल से सलाम है जो शिवपुरी शहर से कोरोना को खत्म करने का प्रयास कर रहें हैं। लैब टेक्नीशियन कृष्णा गुप्ता विगत वर्ष से सैंपलिंग का कार्य कर रहें हैं। कृष्णा गुप्ता और उनकी टीम में शामिल टेक्नीशियन मोहित परिहार और नरेंद्र श्रीवास्तव तथा ड्राइवर वीरेंद्र नामदेव शिवपुरी शहर में संचालित मेडिकल दूध डेयरी से लेकर शहर में संचालित बाइक शोरूम के सैंपलिंग कर रहें है। आज टीम द्वारा सेठ & संस होन्डा के शोरूम पर सैंपलिंग की गई। होन्डा शोरूम के मालिक विनय सेठ द्ववारा अपना कोरोना सैंपल सहित शोरूम के समस्त स्टाफ की सैंपलिंग कराई। टीम द्वारा शोरूम से 30 लोगो की सैंपलिंग की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें