ग्वालियर। 18 जून को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी जिले को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि जब से कोरोना काल आया है मैंने सदा क्षेत्र के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जो मुझसे बन सका प्रयास किया है। चाहे ऑक्सीजन प्लांट हो या ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हो या जरूरी मेडिसिन हो या फिर ऑक्सीजन सप्लाई की बात हो, मैंने सदैव केंद्र व प्रदेश से क्षेत्र के लिए मांग की है। कोरोना की भीषण त्रासदी में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा क्षेत्र को सौगात प्रदान की गई।इसके लिए मैं उनका क्षेत्र वासियों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव द्वारा ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में शिवपुरी जिलाध्यक्ष राजू बाथम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ऑक्सीजन कन्संट्रेटर-10,5 L O2 कन्संट्रेटर-10,D type सिलेंडर-35,नेसल कैनुला
3500,नॉन rebreather मास्क
3500,ऑक्सीजन प्लांट 200 LPM
Chc कोलारस आदि चिकित्सीय उपकरण भेंट किए गए।
इस अवसर पर ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर,खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह ,मंत्री प्रद्युम्न सिंह ग्वालियर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ग्वालियर चंबल के समस्त भाजपा जिलाध्यक्ष,कोलारस विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी,सांसद प्रतिनिधि तीर्थ नारायण शर्मा,धनपाल सिंह यादव आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें