शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का वेक्सिनेशन शिविर आज शनिवार को कोतवाली के सामने स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय छावनी क्रमांक 1 में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया। सुबह से ही लोग वेक्सीनेशन कराने पहुंचे। इंजीनियर भव्या शुक्ला ने भी वेक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिलीप शर्मा, सचिव अजमेर सिंह यादव व प्रचार सचिव मुकेश आचार्य ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे वृहद वेक्सिनेशन शिविरो की श्रृंखला में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 18 व 45 वर्ष से अधिक सभी आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वेक्सिन लगाई गई। कार्यक्रम के दौरान डीईओ दीपक पांडे, बीआरसी अंगद सिंह तोमर, कौशल किशोर गौतम, योगेश तिवारी आदि मौजूद रहे। कर्मचारी संघ ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर में पहुंचने की अपील की थी दो दिन पहले छावनी इलाके में टीम के साथ लोगों से वेक्सीन लगवाने की अपील की थी। जिसके परिणाम स्वरूप लोग शिविर में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें