शिवपुरी। रक्त संबंधी रोग निदान शिविर का आयोजन 6 जून को संस्कार स्कूल में किया जा रहा है। जिसमें एनीमिया, कैंसर, थेलेसिमिया रोग का निदान किया जाएगा। ख्याति नाम डॉक्टर अशोक राजोरिया ( कंसलटेंट आरजीएन अपोलो स्पेक्ट्रा ग्वालियर) रोग निदान करेंगे। कोर्डिनेटर :लायनेस डॉ प्रियंका बंसल(MD), डॉ शिल्पा सुपेकर (MBBS, DCP) केम्प में शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें