शिवपुरी। नगर के तात्याटोपे शारीरिक प्रशिक्षण फिजिकल महाविद्यालय परिसर में इन दिनों हरियाली पसरी हुई है। 3 साल में करीब 450 पौधे रोपकर यहां पर्यावरण का संदेश चरितार्थ किया गया है। यह प्रयास पर्यावरण योद्धा घनश्याम, पूर्व छात्र साबिर खान, एडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर रामसेवक राठौर, शकील खान एवम फिजिकल के स्टाफ की मेहनत से यहां हरियाली बिखरी हुई नजर आ रही है। कुछ पौधे तो अब 18 फीट ऊंचाई के हो चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें