शिवपुरी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने मानव जाति को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने हेतु संकेत किया है कि किस प्रकार ऑक्सीजन हमारे जीवन के लिए आवश्यक है जिसकी कमी हम वृक्षारोपण करके पूरी कर सकते हैं। अगर अभी भी हम जा गरूक नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं जब मास्क के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी हमारी जेब में होगा अतः सभी कैडेट्स स्वयं भी एक पौधा अवश्य लगाएं तथा अपने परिवार व समाज के अन्य नागरिकों को वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित करें
उक्त कथन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र सिंह के निर्देश पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना ने एनसीसी कैडेट से कही तथा अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर उनका संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया कोरोना महामारी को देखते हुए लेफ्टिनेंट सक्सेना ने कैडेटों को निर्देशित किया कि वे अपने घर में तथा आसपास की खुली जगह पर आवश्यक रूप से एक पौधा लगाएं तथा उसका संरक्षण करें इस अवसर पर अल्फा कंपनी के कैडेट अंडर अफसर प्रिंस सेन कल्पित श्रीवास्तव सतीश पुरी गोस्वामी सार्जेंट लाभांश सोनी ने अपने-अपने घरों पर पौधारोपण किया साथ ही कंपनी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया तथा एनसीसी कैडेट को यह भी निर्देशित किया कि वह कैडेट जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीन अवश्य रूप से लगवाएं तथा अपनी व समाज की महामारी से रक्षा करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें