शिवपुरी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर लगातार नियमित कोरोना वैक्सीनेशन शिविर के रूप में स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में 8वें चरण के तहत शनिवार को 354 लोगों को अपना कोरोना बचाव को लेकर वैक्सीनेशन कराया और कोरोना का टीका लगवाया। बताना होगा कि पहले के 7 चरणों में 2427 लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के अब आज के मिलाकर कुल 2781 कोरोना वैक्सीनेशन तक पहुंच गया है। हालांकि कम संख्या में मिली कोरोना डोज के कारण यह हालात बने अन्यथा एक बार फिर से अग्रवाल समाज के द्वारा आयोजित इस वैक्सीनेशन शिविर में 500 से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाता। इस वैक्सीनेशन शिविर में सहयोग प्रदान करने वाली एएनएम नीलम जैन, कामिनी उदय, रचना पाल व सीएचओ सुरेश धाकड़ मौजूद रहे जिन्हेांने कोरोना वक्सीनेशन कराने वालों का पंजीयन कर उन्हें कोरोना का टीका लगाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें