कोरोना महावैक्सीनेशन को लेकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज की अनूठी पहल
16वे चरण में 220 लोगो को लगे कोरोना के टीके, अब तक 4546 तक हुआ कोरोना वेक्सनीनशन शिविर
कोरोना वैक्सीनेशन कराईए, लकी ड्रा कूपन पाईये
मिलेगा फ्रिज, टीव्ही, वॉशिंगमशीन, मिक्सी, गैस चूल्हा, जूसर मशीन ईनाम
शिवपुरी। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर एक सप्ताह की कोरोना महावैक्सीनेशन शिविर की शुरूआत की गई है। इस कोरोना महावैक्सीनेशन को लेकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा अनूठी पहल की गई है जिसमें 18 प्लस एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोरोना वैक्सीनेशन डोज लगवाने वालों को आकर्षक लकी ड्रा में कूपन प्रदाय कर उसे 1 जुलाई को पुरूस्कृत किया जाएगा।मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल ने बताया कि एक सप्ताह के लिए जहां मप्र शासन के द्वारा कोरोना महावैक्सीनेशन की शुरूआत की गई है तो वहीं मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा इस महावैक्सीनेशन शिविर को लेकर बीती 2 जून से ही नियमित कोरोना टीकाकरण शिविर की शुरूआत की जा चुकी है जिसमें 4546 लोगों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है जिसमे आज मंगलवार 22 जून को 220 लोगो को कोरोना के टीके लगाए गए, बाबूजूद इसके अब कोरोना महावैक्सीनेशन में भी योगदान देते हुए कोरोना के प्रति आमजन को प्रेरित करने के लिए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा एक लकी ड्रा कूपन की व्यवस्था की गई है जिसमें 18 व 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोरोना वैक्सीनेशन का डोज लेने वालों को शिविर स्थल मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर पंजीकरण और टीकाकरण के साथ एक कूपन प्रदाय किया जाएगा जिसमें आकर्षक पुरूस्कार रखे गए है इनमें मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों की ओर से अध्यक्ष गौरव सिंघल की ओर से प्रथम पुरूस्कार फ्रिज, द्वितीय पुरूस्कार वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता व उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता की ओर से ऑटोमैटिक वॉशिंगमशीन, तृतीय पुरूस्कार प्रचार मंत्री विकास गोयल की ओर से मिक्सी का पुरूस्कार दिया जाएगा इसके साथ ही तीन विशेष पुरूस्कारों में समाज के पूर्व अध्यक्ष निर्मल गुप्ता व अजीत अग्रवाल ठेईया की ओर से एक एलईडी टीव्ही 24 इंच एवं पूर्व अध्यक्ष अनूप गोयल की ओर से एक इलेक्ट्रॉनिक गैस चूल्हा व पदाधिकारी महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल की ओर से जूसर मशीन लकी कूपन ड्रा के विजेताओं को प्रदान किए जाऐंगें। आमजन से मध्यदेशीय अग्रवाल समाज ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित नियमित कोरोना टीकाकरण शिविर में पहुंचकर अपना कोरोना का टीका लगवाए और लकी ड्रा कूपन प्राप्त कर ईनाम भी पाऐं। यहां पुरूस्कार शिविर के समापन अवसर 01 जुलाई को सायं 4 बजे प्रदाय किए जाऐंगें। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा ड्रा खोला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें