शिवपुरी। पूरे प्रदेश में 21 जून से वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हो गया है। अभियान के प्रथम दिन जिले में निर्धारित लक्ष्य 30 हज़ार के विपरीत 32 हजार से अधिक लोगों को टीका लगा। इसके लिए वैक्सीनेशन में लगी पूरी टीम को बधाई देते हुए मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि यह अभियान 30 जून तक चलेगा। आगे भी टीम इसी प्रकार काम करे।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सोमवार की शाम कोविड एवं वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की और जिले में वैक्सीनेशन की उपलब्धता और आगे की कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की और जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्व सहायता समूह, आरआई, पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक आदि स्थानीय स्तर पर काम करने वाली टीम लोगों से संपर्क कर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। जहां वैक्सीनेशन कम हुआ है उन क्षेत्रों को चिन्हित करके प्रशासन की टीम के साथ जनप्रतिनिधि, क्राइसिस मैनेजमेंट समूह, समाजसेवी आदि का सहयोग लें और शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने वैक्सीनेशन अभियान के संबंध में जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा, अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला, समस्त एसडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी शामिल हुए।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को किया जाएगा पुरुष्कृत
वैक्सीनेशन महाअभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि उनकी स्वेच्छानुदान निधि से पंचायतों को पुरुष्कृत किया जाएगा।
हमे लोगो के भ्रम को तोड़ना है और सही जानकारी देना है- एसडीएम
शिवपुरी जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य के लिए प्रशासन की टीम के साथ स्वसहायता समूहों को भी जोड़ा गया है। मंगलवार को पिछोर एसडीएम श्री राजन बी नाडिआ ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपर बाईजर, बीएसी, सीएसी की बैठक की ली।
श्री नाडिया ने बैठक में सभी को निर्देश दिए कि हमें वेक्सीन हर व्यक्ति को लगवाना है उसके लिए हर सम्भव प्रयास किये जाए। हमें लोगो के भ्रम को तोड़ना है और सही जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि ग्राम गजोरा मे शाम 7 बजे तक 100 लोगो ने वेक्सीन लगवाई। इस दौरान गांव में जानकारी मिली कि बुजुर्ग महिला सीता बाई जाटव का देहांत होने से संख्या कम हुई है। जब परिवार के सदस्यो को समझाने पर उस परिवार के सदस्य के पी जाटव, सुनील, अशोक आदि वेक्सीन लगवाने आए तो उन्हे देखकर अन्य लोगो ने भी वेक्सीन लगवाई, तब 150 तक लक्ष्य प्राप्त हुआ। इसी प्रकार आप सभी ग्रामीणों से संपर्क करें और उन्हें समझाएं।
बुधबार को शहरी क्षेत्र मे 7 केन्द्र बनाए गए। जिनमें नगर परिषद, आँगनबाड़ी केंद्र संकट मोचन, फुटेरा स्कूल, सरस्वती ज्ञान मन्दिर आदर्श कॉलोनी, आशीर्वाद पब्लिक स्कूल राजा महादेव, आंगनवाड़ी केन्द्रों बरबटपुरा, आँगनबाड़ी केंद्र दिमान्जू कॉलोनी इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र मे 14 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें पुरेनी, विजयपुर(गणेशखेडा), वीरा, गुरुकुदवाया, केमखेडा, गणेश खेडा, खोड़, धोर्रा, बाचरोन, उदयपुरा, पिपारा, ढला, सलैया, भयावन सेंटरो पर वेक्सीनेशन किया जाएगा। इसमें भी लक्ष्य अनुसार वैक्सीनेशन हो इसके लिए तीन लगातार काम में लग जाए।
टीकाकरण कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं के लिए डिप्टी कलेक्टर को बनाया नोडल अधिकारी
शिवपुरी में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान की निगरानी के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय शिवपुरी में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07492-233200 है।
अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल को नियुक्त किया है। श्रीमती अग्रवाल टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन की आपूर्ति हेतु सतत् निगरानी रखेंगी एवं जिन केन्द्रों पर टीकाकरण की प्रगति न्यून होगी ऐसे टीकाकरण केन्द्रों को परिवर्तित कर सकेंगी तथा समय-समय पर टीकाकरण संबंधी अन्य निर्देश जारी कर सकेंगी। उक्त कार्य में सहयोग हेतु जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री ऋषिश्वर टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन की आपूर्ति हेतु 01 बोलेरो वाहन जिला कंट्रोल रूम पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। शिवपुरी शहरी क्षेत्र में वैक्सीन की आपूर्तिे सुनिश्चित करने हेतु श्री राकेश आर्य, पटवारी तहसील शिवपुरी की ड्यूटी जिला कंट्रोल रूम नोडल अधिकारी के सहयोग हेतु लगाई गई है।
वैक्सीन सेंटर एवं बायोमेडिकल वेस्ट के संबंध में अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण
म.प्र.शासन के निर्देशानुसार 21 जून से 30 जून 2021 तक दस लाख वैक्सीन लगाया जाना है। वैक्सीन सेंटर एवं बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के संबंध में गत दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल. शर्मा के साथ क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गुना के केमिस्ट श्री के.एस.राठौर द्वारा टीकाकरण स्थलों का निरीक्षण किया गया ।
अधिकारियों द्वारा वैक्सीन टीकाकरण में उपयोग होने वाली वैक्सीन, निडिल, काटन, सिरींज, आदि के उपयोग होने उपरांत जैवचिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अंतर्गत संग्रहण एवं डिस्पोजल के संबंध में चर्चा कर पालन कराने का अनुरोध किया गया। कार्यालय द्वारा फोकल सेंटरों से जैवचिकित्सा अपशिष्ट संबंधी जानकारी संग्रहित कर म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गुना भेजने हेतु डॉ.एन.एस.चोहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले में 23 लोकल सेंटर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें