शिवपुरी। नगर के कस्टमगेट खारा कुआ के समीप राकेश गुप्ता की बाइक चोर चुराकर ले गया। बजाज प्लेटिना को कोई चोरी कर चलता बना। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोर ने बाइक का लॉक तोड़कर स्टार्ट नहीं किया बल्कि धकियाते हुए बाइक ले जाता फुटेज में दिखाई दे रहा है। घटना आज गुजरी रात की है। बता दें कि नगर के प्रमुख बाजार वाले इस इलाके में स्कूटर ओर बाइक चोर सक्रिय हैं। बीते दिनों नगर सेठ स्वर्गीय सांवलदास गुप्ता के बड़े सुपुत्र राधेश्याम गुप्ता की एक्टिवा भी चोरों ने उसी तर्ज पर रात को चोरी कर ली थी। वह घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई पर चोर पकड़ नहीं आये। दोनों घटना स्थल में एक गली और 200 मीटर की दूरी का फांसला है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें