शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे की पहल पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मान सेवी सचिव विष्णु अग्रवाल ने रोको टोको अभियान शुरू कर दिया है। बीते रोज ट्रैफिक सूबेदार रणवीर यादव के साथ नगर के दुकानदारों के यहां नो मास्क नो सामान, हमने वेक्सीन लगवा ली आप भी लगवाईये, साथ ही वैक्सिन का प्रमाणपत्र भी साथ मे रखने का सुझाव लोगों को दिया। अग्रवाल ने कहा कि जिस किसी को पोस्टर की आवश्यकता हो वह हमारे माधवचोक स्थित अग्रवाल शोरूम से प्राप्त कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें