शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के कृषि आयाम द्वारा आज भूमि सुपोषण अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया यह अभियान 5 से 15 जून तक चलेगा अभियान के अंतर्गत एग्रीविजन के कार्यकर्ता चोपाल चर्चा, जैविक खेती , मृदा एवं जल सरक्षण विषयों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में किसानो से संवाद करेंगे। जिसमें जिला संयोजक मयंक राठौर का कहना है कि यह भूमि सुपोषण अभियान पूरे मध्य भारत प्रांत में विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से गांव गांव जाकर किसानों को चौपाल चर्चा के माध्यम से मृदा संरक्षण जल संरक्षण एवं जैविक खेती जैसे विषयों पर किसानों को उत्तम कृषि हेतु कृषि के छात्र कार्यकर्ता जाकर जानकारी देंगे साथ ही इस अभियान के साथ कल पर्यावरण दिवस के देन इस अभियान की शुरुआत हो रही है जिसमें विद्यार्थी परिषद के एस एफ डी आयाम द्वारा अंकुर अभियान की शुरुआत भी की जाएगी जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर या आसपास एक पौधा लगाकर उसकी सेल्फी सोशल मीडिया पर डालेंगे पोस्टर विमोचन में मुख्य रूप से जिला प्रमुख मुकेश मिश्रा जिला संयोजक मयंक राठौर एसएफडी सह प्रमुख आदित्य पाठक भाग संयोजक प्रद्युमन गोस्वामी नगर मंत्री विवेक धाकड़ कार्यालय मंत्री यश राठौर,नगर SFD प्रमुख,रमन राठौर,ईशु शर्मा,अविनाश समाधिया,सचिन सारस्वत उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें