गुना पुलिस की बड़ी सफलता
गुना। कुख्यात अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर गुना पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं जिनसे 60 ग्राम स्मैक कीमती करीब ₹600000 की तस्करी करते दो तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार किये गए।
गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के मार्गदर्शन में गुना पुलिस को 60 ग्राम स्मैक की तस्करी करते दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है
गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा को जरिए मुखबिर सूचना मिली की कुख्यात स्मैक तस्कर महेंद्र मीना व सुनील मीना स्मैक तस्करी कर कुंभराज के आसपास कहीं घूम रहे हैं उप्त सूचना पर गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने विशेष टीम गठित कर इसमें तस्करों को धर दबोचने का आदेश दिया
मुखबिर के बताए स्थान पर उक्त टीम पहुंची तो दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 60 ग्राम स्मैक कीमती करीब 6 लाख रुपए बरामद हुई जिस पर थाना कुंभराज में अपराध क्रमांक 142/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है
उक्त सराहनीय कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल, कुंभराज थाना प्रभारी राम शर्मा , उप निरीक्षक रासबिहारी शर्मा,उपनिरीक्षक मशी खान, सहायक उप निरीक्षक सुरेश मौर्य, प्रधान आरक्षक अजेंद्र पाल, प्रधान आरक्षक हरि सिंह सेन, प्रधान आरक्षक सुर्यैद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिकरवार, आरक्षक सोहन अनारे,आरक्षक कुलदीप भदौरिया, आरक्षक माखन चौधरी ,आरक्षक कुलदीप यादव, आरक्षक धीरेंद्र राजावत ,आरक्षक हेमंत पाल, आरक्षक भूपेंद्र खटीक, आरक्षक शिखा राजपूत,सैनिक रोहित पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
सायबर एक्सपर्ट मसीह खान सिर्फ नाम ही काफी
सायबर की दुनिया में तेजी से बढ़ते अपराध भले ही चिंता का विषय हों लेकिन गुना पदस्थ सायबर एक्सपर्ट मसीह खान जिनका शिवपुरी से गहरा नाता है वह अपराध से भी तेज अपराधी की गर्दन नाप लेते हैं। उनकी पकड़ सायबर अपराधों के खुलासे में काफी तेज है और अब तक कई जटिल व अंधे केसों के खुलासे मसीह खान ने पलक झपकते सुलझाए हैं। हम उनकी दक्षता की दाद देते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें