शिवपुरी। सतनवाड़ा रेंज इलाके के करई रामपुरा के जंगल में आज सुबह एक तेंदुए की मौत हो गई है। वह अमला मौके पर गया और पीएम के लिये लेकर आया। पूरी उम्र के तेंदुए को लेकर एसडीओ एमके श्रीवास्तव ने बताया कि मौत की वजह पीएम के बाद ही सामने आ सकेगी। जब ऊनसे पूछा कि कोई निशान मिले तो कहा कि अभी कुछ नहीं कह सकते लेकिन दीगर सूत्र बता रहे हैं कि तेंदुए को शिकार के इरादे से गोली मारी गई है। वह टीम हालांकि पुष्टि नहीं कर रहा तो हम भी पीएम रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। बता दें कि यह पहला मामला तेंदुए की मौत का नहीं है बल्कि हर साल 4 से 5 तेंदुए इसी तरह मृत मिलते हैं। वह अमला उसे पीएम कराकर इति श्री कर लेता है। जिले में 30 से अधिक तेंदुए हैं लेकिन नेशनल पार्क से दूर ग्राम ओर खेतो के आसपास मौजूद हैं। अगर कोई जतन कर इन्हें पार्क सीमा में लाया जाए तो पर्यटकों की आमद बढ़ सकती है। लेकिन अधिकारी केवल पार्क को सवारने का दम्भ भरते हैं और तबादला लेकर आगे निकल जाते हैं। जबकि जिले में पर्यटन की संभावना से इनकार नहीं कर सकते। 55 पर्यटन स्थल यहां मौजूद हैं जिससे कार्पेट, सिवनी, रणथम्बोर, पन्ना की तर्ज पर यहां ट्रैफिक बढ़ाया जा सकता है और स्थानीय लोगो को रोजगार भी मिल सकता है। हर साल टाइगर आने की बाते होती हैं। ओरछा, गवलियर लिंक करने की बात होती है पर होता कुछ नहीं। बीते रोज डीएफओ लवित भारती ने कहा टूरिज्म बढाने सर्किट बनेगा उसके पांच दिन बाद ही भारती का तबादला हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें