शिवपुरी। कल दिन में अखंड गर्मी से हलाकान लोग जब रात को नींद के आगोश में थे तब हुई मानसून की ताबड़तोड़ बारिश से शिवपुरी जिले में 212 mm बारिश हुई। जिले में हर जगह बारिश हुई लेकिन विजेता नम्बर बन शहर रहा जहां 55 mm बारिश यानि करीब 2 इंच बर्षा रिकॉर्ड की गई। निचली बस्तियों में पानी भरने से लेकर झरने तक बह निकले। लोग सुबह जागे तो यकीन नहीं हुआ कि रात को इतनी बारिश हो चुकी है। कुलमिलाकर जिले में 1 जून से 31 मई के बीच 816.03 mm बारिश का अनुमान रहता है और मानसून 15 जून को आता है अगर इसके पहले ही आया है तो यह सुखद संकेत है और यदि प्री मानसून की बारिश हुई तब भी बल्ले बल्ले।
देखिये कहां किंतनी बारिश
शिवपुरी नगर में 55, पोहरी 21, करैरा 45, नरवर 34, बैराड़ 25, कोलारस 10, बदरवास 2.0, खनियाधाना 14, पिछोर 6.0 यानी कुल वर्षा 212 mm दर्ज की गई है। बता दें कि जिले में बीते साल 822.4 mm औसत वर्षा हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें