शिवपुरी। नगर के कमलागंज इलाके में बीती रात आई बारिश का पानी घरों में भर गया। भानु गुप्ता ने बताया कि कमलागंज बाबू क्वार्टर पुलिया पर अधूरी पड़ी नाली के नहीं बनने से रात को हुई बारिश से सड़क निर्माण के लिए डाली गयी गिट्टी ,पॉलीथिन ,कचरा आदि नाली में जाने से आसपास के घरों एवं दुकानों में भरा पानी ।इस सम्बंध में एक माह से कई बार P W D, नगरपालिका अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें