शिवपुरी। नगर को पर्यटन नगरी किसलिये कहते है जरा यह झरना देख लीजिए। फुल शबाब पर तो नहीं लेकिन फिर भी पहली बारिश के पानी में भदैया कुंड का झरना आज सुबह कुछ इस तरह बहता नजर आया जिसे कपड़ा व्यवसाई अजय सांखला के सुपुत्र अनिन्ध्या सांखला ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। हालांकि आप जिया संभालकर रखिये घरों में रहिये। पुलिस तैनात है वहां।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें