भोपाल। भोपाल में रह रहे अशोकनगर निबासी नितिन जैन की डेल्टा प्लस से मौत की पुष्टि हो गई है। कल उज्जैन की महिला की मौत की पुष्टि डेल्टा प्लस से हुई थी। बता दें कि नितिन भोपाल रहते पोजिटिब हुए थे जहां 13 मई को उनकी मौत हुई। सेम्पल की रिपोर्ट से डेल्टा प्लस की पुष्टि हुई। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जिनकी मौत हुई उन्हें वेक्सीन नहीं लगी थी जबकि इनके जो करीबी बच गए उन्होंने वेक्सीन लगवाई थी।
केंद्र ने कहा MP अलर्ट
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र, केरल और मध्यप्रदेश को सतर्कता बरतने कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें