शिवपुरी। अखिल भारतीय मांझी निषाद महासभा के द्वारा आज शिवपुरी मैं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर शिवपुरी को सौंपा।
अखिल भारतीय माझी निषाद महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश बाथम(राजू ) और जिला अध्यक्ष परमाल बाथम युवा जिला अध्यक्ष हनी बाथम के नेतृत्व में आज ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में मैं मांझी समाज के द्वारा मांग की गयी है पिछड़ा वर्ग की सूची 12 पर दर्ज ढीमर भोई केवट निषाद बाथम कहार रायकवार आदी जातियों को पिछड़ा वर्ग की सूची से विलोपित कर अनुसूचित जनजाति की सूची में 29 नंबर पर दर्ज मांझी जाति की उप जातियों के रूप में शामिल करें साथ ही 1/1/ 18 के आदेश को 2005 के स्थान पर आगामी आदेश तक संरक्षण प्रदान किया जाए। आज ज्ञापन देने वालों में अजय बाथम ( महामंत्री अखिल भारतीय माझी निषाद महासभा) गोविंद बाथम (कालू) आकाश बाथम विजय बाथम गोपाल बाथम शुभम बाथम मनीष बाथम सचिन माझी सोनू बाथम एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें