रेत माफियाओं को पकडऩे के दौरान फायरिंग में किसान को लगी गोली
गोली लगने के बाद किसान की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
अजय दंडोतिया की रिपोर्ट
मुरैना। रेत माफियाओं द्वारा लगातार किये जा रहे अवैध उत्खनन के चलते आज सुबह पुलिस व वन विभाग की टीम नगरा थाना क्षेत्रांतर्गत रेत माफियाओं पर दबिश देने के लिये पहुंची। जैसे ही पुलिस और वन विभाग की टीम को रेत माफियाओं ने आता देखा तो वह वहां से भागने लगे। वन विभाग द्वारा उक्त रेत माफिया के वाहन का पीछा किया गया और उसके टाया पर फायर भी किये गये लेकिन इस फायरिंग में एक किसान को गोली लग गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई। किसान की मृत्यु हो बाद आक्रोश ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को घ्ेार लिया जिससे वन विभाग की टीम अपने वाहन छोडकर वहां से भाग निकली।
जानकारी के अनुसार वन विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नगरा में कुछ रेत माफिया अपने वाहन को ले जा रहे हैं। सूचना पर वन विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त टीम बनाकर नगरा में सुबह करीब 5 बजे पहुंची। पुलिस को घेराबंदी को देख रेत माफिया अलर्ट हो गए और वहां से भागने लगे। इस पर वन विभाग की टीम ने उक्त माफिया के वाहन का पीछा किया। इसके ग्राम उक्त माफिया ग्राम अमोलपुर की ओर जाने लगा जिस पर वन विभाग की टीम ने उसे रोकने के लिये वाहन के टायर पर फायर किये। इस दौरान सामने से एक किसान अपनी भैंसों को चराकर आ रहा था तभी वन विभाग की फायरिंग में उसे गोली लग गई। गोली लगने के तुरंत बाद ग्रामीण की मृत्यु हो गई। जब गोली चलने की आवाज स्थानीय ग्रामीणों को लगी तो वह इकट््ठा हो गए और वन विभाग की टीम को घर लिया। इसके बाद ग्रामीणों से अपने आप को घिरता हुए देख वन विभाग की टीम अपने वाहन बुलेरो को वहां छोडक़र भाग निकलने में सफल हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने किसान की लाश को सडक़ पर रखकर चक्काजाम किया। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया गया। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। समाचार लिखे जाने तक उक्त लोगों के नाम नहीं मिल पाये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें