शिवपुरी। नगर के फिजिकल इलाके में स्थित शांतिनगर कोलोनी की सड़क पूरी तरह बदहाल हो गई है। बेहद खराब इस सड़क को बनवाने की मांग स्थानीय लोगों ने मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से की है।
उन्होंने कहा कि उंक्त सड़क उन्ही के निर्देश पर माखनलाल राठौर के समय बनी थी। तब से सीवर, मड़ीखेड़ा लाइन के फेर में सड़क खराब हो गई है। एक सेकंडा लोग हस्ताक्षर कर सड़क बनवने की मांग कर रहे हैं।
विवेकानंद की 2 सड़क स्वीकृत कब बनेगी
इधर नगर की पॉश विवेकानंद कोलोनी में डीजे कोठी से मुकेश जैन के घर तक एक सड़क जबकि दूसरी सड़क वीपीएस राणा से नीलू शूक्ला के मकान तक सीसी बनाई जानी हैं। सड़क स्वीकृत होकर एस्टीमेट तैयार है लेकिन सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा। राकेश शर्मा, संजय शिवहरे, दीपू शर्मा, केतु जैन, निखिल जैन, महेंद्र जैन आदि ने मंत्री श्रीमन्त यशोधरा राजे सिंधिया से सड़कों के निर्माण की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें