शिवपुरी। कोतवाली अंतर्गत कमलागंज इलाके में ग्राम बछोरा से नगर की तरफ आ रहे एक युवक के साथ बाइक सवारों ने मारपीट कर नगदी, मोबाइल छीन लिए। उंक्त सम्बंध
में जानकारी देते हुए प्रदीप यादव ने बताया कि वह 13 जून की रात को जब ग्राम बछोरा से शहर की तरफ आ रहा था तभी उसे राठौर प्लाजा के पास एक बाइक सवार ने पीछे से मुक्का मारा, वह जरा आगे गया तो लक्ष्मी निवास पर 6 युवक बाइको पर सवार होकर आये। धमकाकर मारपीट की ओर मोबाइल व 2400 रुपये छीन लिए। उसने शोर किया और युवकों से बचकर भागा। बकौल प्रदीप रास्ते मे कोई व्यक्ति मिला जिसके साथ वह कोतवाली गया लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। युवक ने एसपी राजेश चन्देल से न्याय की गुहार लगाई है। सुनिये युवक की जुबानी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें