शिवपुरी। नगर के प्राइवेट बस स्टेंड स्थित नाले में आज सीवर जॉइंट वर्क चल रहा है। हितेची ने मड़ीखेड़ा की लाइन फोड़ डाली। नतीजे में हजारों गेलन पानी बर्बाद होता रहा। लोग जोखिम उठाकर पानी भरते नजर आए। कल इसी जगह सीवर चेम्बर निर्माण के दौरान लोगों के नल कनेक्शन काट डाले थे जिससे लोगों को नाले में उतकरकर पाइप जोड़ते देखा गया।
बारिश सर पर तब नाले में लाइन मिलान
पीएचई को मानसून के दिनों में नाले में सीवर लाइन जॉइंट करने की सुध आई है। अचानक पानी आया तो खतरा हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें