श्योपुर। जिले की तहसील विजयपुर में सीएमओ की लापरवाहियों से नगर के वार्डों का पानी किसी झरने की तरह से बहकर बाहर सड़को पर आ रहा है।
ताज्जुब की बात यह है कि सीएमओ के साथ साथ नगर के आला अधिकारियों की गाड़ीयां इस मुख्य सड़क से होकर दिन में दो तीन बार भ्रमण पर निकलती है लेकिन किसी आंखों के सामने इस बहते गंदे पानी का दृश्य नहीं आता।
विजयपुर बस स्टैंड से चौराहे के तक के मुख्य मार्ग पर कोठारी मोहल्ले एवं मिसुर गली से बहकर आता गंदी नालियों का पानी सीधा मुख्य मार्ग पर गिर रहा है।
एक तरफ सरकार स्वच्छ्ता अभियान को बढ़ावा दे रही है लेकिन शायद नगर परिषद् विजयपुर के हाईकमान ने इसका अर्थ उल्टा ले रखा है नगर परिषद जानबूझकर अस्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने में लगा हुआ है।
अनेको बार वार्ड वासी सीएमओ को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं पर फिर भी इस समस्या का समाधान न होने से नगर वासियों में रोष है।
अब देखना यह है कि क्या विजयपुर नगर परिषद के सीएमओ इस समस्या से निजात दिलाने में समर्थ होंगे या फिर सीएमओ की असमर्थता के चलते यह गंदे पानी का झरना बहता रहेगा।
इनका कहना है
जैसे ही मुझे पता चला मैंने सीएमओ को सूचित किया है वो टीम भेज रहे हैं।
एसडीएम नीरज शर्मा विजयपुर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें