Responsive Ad Slot

Latest

latest

सोशल वर्क फॉर हैप्पीनेस ग्रुप के सदस्यों ने करवाया वेक्सीनेशन

बुधवार, 23 जून 2021

/ by Vipin Shukla Mama
बोले आप सभी टीकाकरण अवश्य करवाएं
शिवपुरी। सोशल वर्क फॉर हैप्पीनेस ग्रुप के सदस्यों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया  है। वैक्सीन का डोज लगवाने के बाद ग्रुप के सदस्य विवेक एनके धाकड़, खुशबू धाकड़, प्रीती वर्मा, विपिन धाकड़, मुस्कान रघुवंशी, सीमा सिकरवार, अरुण धाकड़ ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना से डरने की नही लड़ने की जरूरत है। कोरोना स्वतः ठीक होने वाली विषाणुजनित बीमारी है। आत्मबल को बनाएं रखें घबराएं नहीं। कोविड 19 का टीकाकरण अति आवश्यक है। ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि हमने स्वम टीका लगवाया है और हम पूरी तरह से स्वस्थ हैं इसलिए आप भी बिना डरें टीका लगवाएं।  टीका पूरी तरह सुरक्षित है। किसी भी भ्रान्ति में न पड़े। टीकाकरण ही कोरोना के खिलाफ सुरक्षा चक्र है। साथ में आदरणीय पूर्व विधायक श्री प्रह्लाद भारती, पोहरी एसडीओपी श्री निरंजन राजपूत ने भी कहा कि टीका लगवाकर न सिर्फ स्वयं को कोरोना से सुरक्षित करें बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें,  टीकाकरण महाअभियान चल रहा है, आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाए और इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। कोरोना महामारी में वैक्सीन ही हमारा सुरक्षा कवच है।।
प्रीती वर्मा, खुशबू धाकड़, विपिन धाकड़ ने बताया कि कोविड19 महामारी के दौरान अगर सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करें तो आम बीमारी की तरह यह बीमारी  भी निकल जायेगी। उन्होंने कहा कि संक्रमित होने पर सयंम से काम ले। सन्तुलित आहार सेवन करें। चिकित्सक से सम्पर्क कर उसकी सलाह का अनुपालन करें। 
सोशल वर्क फॉर हैप्पीनेस ग्रुप आप सभी से अनुरोध करता है कि आप खुद वैक्सीन लगवाएं और लोगों को प्रेरित करें वैक्सीन लगवाने के लिए। वैक्सीन हमारे शरीर को एक सुरक्षा कवच प्रदान करता है।  यह दुनियाभर के वैज्ञानिक कह रहे हैं। वेक्सीनेशन के प्रति जागरूकता फैलाएं, तो समाज जागरूक होगा। वेक्सीनेशन महाअभियान लोगों का जीवन बचाने का पवित्र अभियान है। टीकाकरण कर सबके जीवन को सुरक्षित बनाना है। दूसरों का भला करने से बड़ा कोई धर्म नही है। चलिए, हम सब मिलकर कोरोना को हराते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129