भोपाल। प्रदेश में डेल्टा प्लस ने उज्जैन की एक महिला की जान ले ली है। जिस महिला की मौत हुई है उसे वैक्सीन नहीं लगी थी जबकि उसके पति ने वैक्सीन लगवा ली थी। दोनों को कोराना हुआ था लेकिन वैक्सीन लगने के बाद पति की जान बच गई जबकि महिला की मौत हो गई है। प्रशासन ने इस बात की पुष्टि कर दी है। इधर केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि भोपाल, उज्जैन और शिवपुरी में डेल्टा प्लस के मामले सामने आने के बाद सतर्कता बरती जाए और टेस्टिंग, ट्रेसिंग पर फोकस किया जाए हालांकि स्वास्थ्य महकमे को अभी तक सरकार की ओर से डेल्टा प्लस पर काम करने के अलग से कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं लेकिन डेल्टा प्लस कि प्रदेश में मौजूदगी ने चिंता जरूर बढ़ा दी है। भोपाल में जो मरीज सामने आए थे वे अब स्वस्थ हैं ऐसा कलेक्टर का कहना है। उनका कहना है कि मरीज स्वस्थ होने के चलते हम स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं। अलग से कोई निर्देश इसलिए नहीं दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें