भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक 24 जून को भोपाल में होने जा रही है। लंबे अरसे बाद आयोजित होने जा रही इस बैठक की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। कार्यक्रम स्थल पर व्यापक तैयारियों के छायाचित्र लेकर हम आपकी सेवा में हाजिर हुए हैं। बता दें कि इस कार्यसमिति की बैठक में नगरीय निकाय चुनाव के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कई अन्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ देर पहले भोपाल पहुंच गए हैं। इधर कार्यसमिति की बैठक के लिए तैयारियों का क्रम तेजी से जारी है। यहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। कार्यसमिति के आयोजन स्थल पर लगाए गए पोस्टर पर जो नारे लिखे हुए हैं वह साफ तौर पर सीएम शिवराज सिंह का कद बढ़ाते हुए जान पढ़ रहे हैं जिसे देखकर कहा जा सकता है कि बीते कोई दिनों से जो अटकल सीएम बदलाव को लेकर लगाई जा रही थीं उनमें कोई दम नहीं है। आप तस्वीरों को देखकर खुद अंदाजा लगा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें