शिवपुरी। 'एक अनोखी पहल ग्रुप' द्वारा 21 जून से 30 जून तक चलाए जाने वाले कोविड-19 महा वैक्सीनेशन अभियान में एक अनोखी पहल के द्वारा बसंती देवी कुशवाहा मार्केट न्यू बस स्टैंड वार्ड क्रमांक 13 में 21 जून से 30 जून तक वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 23-06-21 को अनोखी पहल ग्रुप ने वैक्सीन लगवाओ और उपहार पाओ कार्यक्रम रखा
(बसंती देवी कुशवाह मार्केट में आज की कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ करते हुए बीआरसीसी श्री अंगद सिंह तोमर)
जिसमें 100 से अधिक लोगों को उपहार स्वरूप भिन्न भिन्न प्रकार के उपहार दिए गए और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया।एक अनोखी पहल ग्रुप शिवपुरी द्वारा इसी प्रकार के कार्यक्रमों को निरंतर चलाया जाएगा।
एक अनोखी पहल ग्रुप शिवपुरी समस्त शिवपुरी वासियों से अपिल करता है की सभी लोग अपना वैक्सीनेशन जरूर कराये। अध्यक्ष दीप्ति भदौरिया, उपाध्यक्ष सोनू कुशवाह, सहसचिव सिमरन कोटिया, कविता गौतम ,पुष्कल गौतम सदस्य कीर्ति शर्मा, विक्की रजक, भावना कुशवाह, मोन्टी कुशवाह, इन्द्रपाल, सन्नी पाराशर, मिट्ठू हर्षिता गोयल, नवीन कुशवाह, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें