दस सप्ताह के वेपन इंस्ट्रक्टर कोर्स का समापन
करैरा (शिवपुरी)। आईटीबीपी रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर करेरा में दस सप्ताह के वेपन इंस्ट्रक्टर कोर्स का समापन हुआ। दस सप्ताह कि इस कोर्स में 50 प्रशिक्षुओ ने भाग लिया। जिसमें सिपाही (जी डी) पाटील रवि राज, 30 वी वाहिनी ने ए. एक्स (आई) ग्रडिंग के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही महिला उपनिरीक्षक (जीडी) वाहनेलिंग होकुप, 44 वी वाहिनी ने द्वितीय स्थान तथा हेड कांस्टेबल (जीडी) पवन कुमार, 20 वी वाहिनी को तृतीय स्थान मिला है। इस अवसर पर ट्रेनिंग सेंटर के प्रमुख डीआईजी सुरिन्दर खत्री ने प्रशिक्षण में प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इनको विशेष दर्जे का प्रशिक्षण दिया गया है।यह सभी प्रशिक्षु कोर्स पूर्ण करने के बाद अब अपनी संबंधित वाहिनियो में बतौर वेपन इंस्ट्रक्टर कार्य करेंगे तथा वाहिनीयो में तैनात अन्य सैनिकों को विभिन्न हथियारों के संदर्भ में प्रशिक्षित करेंगे। समापन समारोह में डीआईजी सुरिन्दर खत्री, उप सेनानी राजेंद्र राजपूत एवं सहायक सेनानी नागेंद्र सिंह सहित वाहिनी के अन्य अधिकारी व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें