गाय को बचाने के फेर में गाड़ी घुसी घर की दीवार में
(अमोला सोनू सेन की रिपोर्ट)
महाराष्ट्र में अपना धंधा चलाने बाले गोरखपुर निवासी एक परिवार का रविवार को अमोला क्रेशर पर गाय को बचाने के फेर में उनका वाहन घर की दीवार में में जा घुसा जिसमे सवार चार लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार कोटा झांसी फोर लाइन पर रविवार को अपनी कार से महाराष्ट्र के लिय निकले त्रिलोकी नाथ चौरसिया अपने परिवार सदस्य पत्नी मीना चौरसिया पुत्र विकास और बेटी किरन के साथ जा रहे थे तभी अमोला क्रेशर पर गाय को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी राजकुमार मिश्रा के मकान में जा घुसी ग्रमीणों ने उन्हें तत्काल निकाला और 108 की मदद से शिवपुरी अस्पताल पहुचाया सभी लोगो को चोटें आई है बताया गया है कि त्रिलोकी नाथ मूलतः गोरखपुर के निवासी है जो लॉक डाउन के चक्कर मे महाराष्ट्र से अपने घर आये थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें