दिल्ली। सियासी गलियारे की आज बड़ी खबरों में से एक जितिन प्रसाद का बीजेपी जॉइन करना रहा। सिंधिया के बाद जितिन के बीजेपी में जाते ही लोग सचिन पायलट की बात करने लगे।
अभिन्न मित्र सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया,
जितिन प्रसाद और
सचिन पायलट को लेकर सियासी हलकों में आज की रेटिंग इन्ही तीनो के नाम रही। राजस्थान सीएम गहलोत से खटास भरे सम्बन्ध को लेकर पायलट इन दिनों पहले से चर्चाओं में रहे आज जब यूपी के जितिन ने बीजेपी का दामन थामा तो बातों का काफिला फिर चल पड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें