दोनों बातों से अलग नया कदम सोमवार से होगा लागू
शिवपुरी। जिले में रात 10 बजे तक बाजार खुले रह सकेंगे। सिर्फ रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा जिसमे भी पैट्रोल पम्प, मेडिकल, दूध, गैस की सप्लाई जारी रहेगी। शनिवार के बन्द को कैंसिल कर दिया गया है। अन्य निर्णय जैसे लेफ्ट राइट बदलाब होगा या पूरा बाजार खुलेगा की नहीं यह शनिवार को तय हो सकता है। क्राइसिस बैठक में पूरा बाजार खुलने का सुझाव श्रीमंत यशोधरा राजे के समक्ष लोगों ने दिया। विचार उपरांत कोई निर्णय हुआ तो वह सोमवार से लागू होगा। उसके पहले कल से रात 10 बजे तक बाजार खुलेगा। शनिवार को बाजार ओपन होगा। यह आदेश कलक्टर अक्षय सिंह ने जारी किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें