शिवपुरी। रोटरी क्लब शिवपुरी अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने बताया कि आज अम्बेडकर पार्क ठकुरपुरा में आयोजित वैक्सीन कैम्प में 241 लोगों को मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई गयी। स्थानीय लोगों का कहना था कि अभी तक लोग वैक्सीन लगवा नही रहे थे पर रोटरी क्लब द्वारा 3 दिन पूर्व जो भा.ज.पा.जिला अध्यक्ष राजू बाथम व डॉ. संजय ऋषिश्वर एवम रोटरी सदस्यों के साथ वैक्सीन को लेकर जो भ्रांतियां दूर करने का कार्यक्रम किया था,,उसी के परिणाम स्वरूप आज इतनी संख्या में स्थानीय ठकुरपुरा वासियों ने कोरोना का टीका लगवाया है,,आज वैक्सीन के प्रति लोगों में वैसा डर नही था,और लोगों ने आगे आकर वैक्सीन लगवाई है। इस स्थती को देखते हुए आगे और भी कैम्प लगवाने की मांग,यहाँ के निवासियों ने रोटरी क्लब से की है।कैम्प को सफल बनाने में मेडिकल टीम से पूनम शाक्य ANM,,रवीना यादव ANM, अचिराभ शर्मा आशा,,प्रीती यादव आशा का रोटरी क्लब अध्यक्ष ने इस पुनीत कार्य के लिये विशेष आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें