शिवपुरी। बगैर बीमे के सड़क पर वाहन चलाना गैरकानूनी है, हादसा हो जाए तो परेशानी खड़ी हो जाती है, लेकिन यह बात शायद बैराड़ नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं मालूम। यही कारण है कि बैराड़ नगर परिषद के आधा दर्जन वाहन बिना बीमा के सड़कों पर दौड़ लगा रहे हैं और मौत को दावत देते जान पड़ रहे हैं। यह वाहन सड़कों पर रात दिन दौड़ लगा रहे हैं और इनका बीमा नहीं कराया गया है। प्रशासनिक अधिकारी आम जनता को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाना नहीं भूलते लेकिन खुद शासन के ही वाहनों का बीमा नहीं कराया गया और यह वाहन बिना बीमा के सड़कों पर दौड़ लगा रहे हैं। घोर लापरवाही का यह मामला बैराड़ नगर परिषद के सीएमओ अजीज खान की जानकारी में है लेकिन उन्होंने मामा का धमाका डॉट कॉम से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। वह हाल ही में आए हैं और पता लगाकर बीमा कराएंगे। लेकिन सीएमओ का यह झूठ वाहनों के प्रभारी कैलाश धाकड़ से हुई बातचीत में साफ पकड़ा गया वाहनों के प्रभारी धाकड़ ने बताया कि नगर परिषद के कुछ वाहनों को बीमा नहीं है। अंतिम यात्रा वाहन और नए ट्रैक्टर का बीमा तो है लेकिन उसके अलावा सात कचरा वाहन 3 बड़े ट्रैक्टर और कुछ अन्य वाहनों में से कुछ का बीमा होना बाकी है, जिसे जल्द ही कराएंगे। प्रभारी ने यह भी कहा कि उन्होंने सीएमओ अजीज खान को इस बात की जानकारी दी है कि वाहनों का बीमा जल्द कराया जाए। बात साफ है कि ही लापरवाही का यह मामला नेट टू नेट बातचीत में खेला जा रहा है और इधर सड़कों पर बिना बीमे के ही वाहन दौड़ लगा रहे हैं ऐसे में यदि हादसा हुआ तो जिम्मेदारी किसकी होगी यह बताने के लिए कोई तैयार नहीं है। इस मामले में कलेक्टर अक्षय सिंह को कठोर कदम उठाना होगा और लापरवाहों पर कार्रवाई करते हुए बैराड़ नगर परिषद के वाहनों का जल्द बीमा कराने के निर्देश दे तो बेहतर होगा।
यह बोले सीएमओ
मेरे संज्ञान में मामला नहीं आया। अभी अभी आया हूँ। वाहन प्रभारी से जानकारी लेकर बीमा करवाएंगे।
अजीज खान, सीएमओ नप बैराड़
-
यह बोले प्रभारी
नए ट्रेक्टर, अंतिम यात्रा वाहन का बीमा तो है पर कुछ का खत्म हो गया। कोरोना की बजह से 2 महीने से बीमा नहीं हो सका। हमने सीएमओ खान को बताया है कि बीमा नहीं है जल्द करवाइये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें