
'10 फीट लम्बे सांप को देखने जुटे सैकड़ों राहगीर, कुछ ने तो सेल्फी ले मारी'
शिवपुरी। बारिश के बीच उमस भरे मौसम में सापों का बिल में रहना मुश्किल हो रहा है। आज ऐसा ही एक 10 फ़ीट लम्बा सांप बिल से निकल आया। सड़क किनारे दिखने के चलते एक एक कर लोग रुकने लगे। देखते ही देखते सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए ओर फिर सांप को कैमरे में कैद करने का सिलसिला चल पड़ा। कुछ लोग तो सांप के करीब तक जा पहुंचे तो कुछ सेल्फी भी लेते दिखाई दिये। सांप जाली के अंदर मौजूद था गनीमत यह रही कि उसके तेवर ढीले थे वर्ना इस तरह उसके पास जाना खतरे का सबब भी बन सकता है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें