शिवपुरी। शहर के कई इलाकों में शनिवार की सुबह से बिजली गुल है करीब 6 बजे से शहर की पॉश कॉलोनी विवेकानंद सहित डाक बंगला फीडर से जुड़े अनेक इलाकों में बिजली गुल कर दी गई है। बिजली कंपनी के अधिकारियों से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि विवेकानंद फीडर के बड़े ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते मेंटेनेंस किया जा रहा है जिसके फेर में 12 बजे के बाद बिजली आएगी। बता दें कि शहरी क्षेत्र में बिजली कंपनी लगातार मेंटेनेंस के नाम पर कटौती कर रही है। शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रहने के समाचार मिल रहे हैं। कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां सुबह से बिजली गुल हो रही है और शाम तक नहीं आती है। इसे लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों के पास सिर्फ एक ही जवाब है कि मेंटेनेंस किया जा रहा है। बता दें कि मानसून अभी ठीक से आया नहीं है लेकिन उसके पहले जब भी एक दो बार बारिश हुई तो पलक झपकते ही बिजली गुल हो जाती है जिससे बिजली कंपनी के दावों की पोल खुल जाती है क्योंकि बिजली कंपनी लगातार बिजली कटौती करती है और यही कहती है कि मेंटेनेंस किया जा रहा है लेकिन बिजली की कटौती जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें