शिवपुरी। कलेक्टर बड़वानी श्री शिवराज सिंह वर्मा संस्था के पूर्व छात्र आज जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में अपने विद्यालय में आए जहां उन्होंने अध्ययन किया था। मां सरस्वती पर माल्यार्पण के पश्चात कलेक्टर बड़वानी विद्यालय में लगभग 3 घंटे रहे और आत्मीयता से सभी विषयों पर अनौपचारिक चर्चा की अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में कहानियों एवं अनेक उदाहरणों को समाहित करते हुये उपस्थित समस्त जनों को जीवन जीने की कला एवं हमेशा ऊर्जा से भरे रहने के अनेक उपाय बताएं ।साथ ही विद्यालय के कक्षों में जाकर अध्ययन के समय की पुरानी यादें ताजा की ,आपने केमिस्ट्री लैब में जाकर संस्था के व्याख्याता श्री हेमंत जेमिनी एवं दधिवाल सिंह के साथ केमिस्ट्री का प्रैक्टिकल भी किया विद्यालय के रिजल्ट, नामांकन में वृद्धि , अधोसंरचना का विकास , लगातार मध्य प्रदेश की मेरिट सूची में छात्र-छात्राओं का नाम दर्ज होने , हिंदी माध्यम के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम में छात्र-छात्राओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होने पर , काफी प्रसन्नता व्यक्त की इस अवसर पर कलेक्टर बडवानी श्री शिवराज सिंह वर्मा ,जिला एक्साइज ऑफीसर श्री बीरेंद्र धाकड़ प्राचार्य क्रमांक 1 श्री विवेक श्रीवास्तव एवं प्राचार्य क्रमांक 2 श्री अशोक गुप्ता द्वारा संस्था में पौधारोपण किया गया प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव एवं विद्यालय परिवार द्वारा प्रतीक चिन्ह सप्रेम भेंट कर श्री शिवराज सिंह वर्मा जी का हार्दिक अभिनंदन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें