जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर भी पहुंचे शिविर में, सेवा सहयोग के लिए संस्था ने किया सम्मान
शिवपुरी। आमजन को कोरेाना संक्रमण से बचाव को लेकर मानव हितों में कार्य करने वाला केन्द्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन(ट्रस्ट) के द्वारा स्थानीय आर्शीवाद हॉस्पिटल फतेहपुर रोड़ शिवपुरी पर लगातार तीसरे चरण के तहत भी गुरूवार को कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें यहां तीसरे चरण में 362 लोगों को कोरोना का टीका लगाकर उनकी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच टीकाकरण के रूप में प्रदान किया। इस दौरान जिला टीकारण डॉ.संजय ऋषिश्वर भी शिविर स्थल पर पहुंचे और यहां मौजूद व्यवस्थाओं व शिविर के आयोजन को लेकर केन्द्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन(ट्रस्ट) की प्रदेशाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के कार्यों की प्रशंसा की और प्रसन्नता जताई कि यहां अब तक तीन चरणों में ही करीब 600 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से अपना बचाव कर चुके है। इस दौरान केन्द्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन(ट्रस्ट) की प्रदेशाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के द्वारा सेवा सहयोग के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डा.संजय ऋषिश्वर को संस्था की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान भी किया गया और टीकाकरण में रूप मे शिविर आयोजन के लिए संस्था को प्रदाय करने पर आभार भी जताया। बता दें कि आर्शीवाद हॉस्पिटल में आयोजित कोरेाना वैक्सीनेशन शिविर में पूर्व में भी जिले के अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जिसमें एसडीएम अरविन्द वाजपेयी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा, आर्शीवाद हॉस्पिटल के संचालक डॉ.कैलाश शर्मा लुकवासा आदि ने भी शिविर में शामिल होकर संस्था केन्द्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन(ट्रस्ट) के कार्यों की प्रशंसा की और सराहना करते हुए इस तरह के आयोजन अन्य संस्थाओं के द्वारा लगाए जाने की अपील भी की। इस दौरान केन्द्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन(ट्रस्ट) प्रदेशाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर 18 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के द्वितीय कोरोना वैक्सीनेशन वालों के लिए यह वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया, जिसमें संस्था की ओर से मानवहित में यह पहल करते हुए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया ताकि अधिक से अधिक कोरोना संक्रमण से अपना बचाव कर सकें। इस अवसर पर सुश्री इंदु जैन ने आमजन को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए संदेश दिया कि बीमारी ना बन जाए मजबूरी, इसलिए टीकाकरण है जरूरी, जिसका प्रभाव रहा कि यहां दो सैकड़ा से अधिक लोग अपना कोरोना वैक्सीनेशन कराने पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें